Follow us Facebook =
https://bit.ly/2Lt4xYV
The vision of the channel is -the promise of keeping each individual ahead and informed. Navya Times is best defined as a responsible channel with a fair and balanced approach that combines prompt reporting with insightful analysis of news and current affairs.
Navya Times maintains the repute of being a people's channel. Its cutting edge formats, state-of-the-art newsrooms commands attention of 48 million Indians weekly.
प्रयाग कुंभ के दौरान नगरी की सूरत और सीरत को बदलने के लिए एक नई मुहिम छिड़ गई है। इस कड़ी में पेंट माय सिटी के तहत केन्द्रीय कारागार की दीवार पर 54 हजार स्क्वायर फीट के दायरे में समुद्र मंथन की कृतियां उकेरी जा रही हैं। इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज कराने की तैयारी है।
इस अभियान के तहत नैनी रेलवे स्टेशन, त्रिवेणी पुष्प के अलावा सभी सरकारी, अर्धसरकारी सहित कई निजी इमारतों की दीवारों को पेंट किया जाना है। इन सबमें नैनी जेल की दीवारों पर बनने वाली पेंटिंग सबसे ज्यादा लंबी, ऊंची और ऐतिहासित होगी।
विश्व के सबसे बड़े मेले कुंभ के आयोजन के दौरान प्रयागराज की दीवारों पर साहित्यिक, धार्मिक और एतिहासिक घटनाओं को चित्रों के माध्यम से उकेरा जाएगा। इसे नोएडा की कंपनी इनसोल आर्ट्स पेंट कर रही है।
ऐसा दावा किया जा रहा है कि नैनी जेल की दीवार पर बन रही पेंटिंग इसलिए भी अपने आप में खास होगी क्योंकि यह अब तक की सबसे उंची और लंबी पेंटिंग होगी। जिसमें समुद्र मंथन के कुल 22 पैनल बनाए जाएंगे।
केन्द्रीय कारागार के मुख्य गेट से शुरू होने वाले इस पेंटिंग का पहला पैनल देवासुर संग्राम पर आधारित होगा। जिसे फिलहाल पेंट किया जा रहा है। इसके बाद दूसरे पैनल में देवताओं की हार और तीसरे पैनल में भगवान विष्णु से देवताओं की विनती और चौथे पैनल में समुद्र मंथन का चित्र उकेरा जाएगा।
दिव्य कुंभ-भव्य कुंभ की परिकल्पना को साकार करने के लिए इस बार अतिथि सत्कार की खास पहल की गई है। इस कुंभ में अतिथि देवो भव: की भारतीय परंपरा का निर्वाह करने में प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। देश-दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों, पर्यटकों के आतिथ्य सत्कार के लिए पर्यटन विभाग ने कुंभ के दौरान प्रयागराज में पांच हजार से अधिक कक्षों में पेइंग गेस्ट सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है।
इस योजना के तहत खास तौर से विदेशी पर्यटकों को भारतीय रहन-सहन, रीति-रिवाज की परंपरा से परिचित कराना भी है। पेइंग गेस्ट के तहत फिलहाल संगम क्षेत्र के 25 भवनों को पंजीकृत किया गया है।
The vision of the channel is -the promise of keeping each individual ahead and informed. Navya Times is best defined as a responsible channel with a fair and balanced approach that combines prompt reporting with insightful analysis of news and current affairs.
Navya Times maintains the repute of being a people's channel. Its cutting edge formats, state-of-the-art newsrooms commands attention of 48 million Indians weekly.
प्रयाग कुंभ के दौरान नगरी की सूरत और सीरत को बदलने के लिए एक नई मुहिम छिड़ गई है। इस कड़ी में पेंट माय सिटी के तहत केन्द्रीय कारागार की दीवार पर 54 हजार स्क्वायर फीट के दायरे में समुद्र मंथन की कृतियां उकेरी जा रही हैं। इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज कराने की तैयारी है।
इस अभियान के तहत नैनी रेलवे स्टेशन, त्रिवेणी पुष्प के अलावा सभी सरकारी, अर्धसरकारी सहित कई निजी इमारतों की दीवारों को पेंट किया जाना है। इन सबमें नैनी जेल की दीवारों पर बनने वाली पेंटिंग सबसे ज्यादा लंबी, ऊंची और ऐतिहासित होगी।
विश्व के सबसे बड़े मेले कुंभ के आयोजन के दौरान प्रयागराज की दीवारों पर साहित्यिक, धार्मिक और एतिहासिक घटनाओं को चित्रों के माध्यम से उकेरा जाएगा। इसे नोएडा की कंपनी इनसोल आर्ट्स पेंट कर रही है।
ऐसा दावा किया जा रहा है कि नैनी जेल की दीवार पर बन रही पेंटिंग इसलिए भी अपने आप में खास होगी क्योंकि यह अब तक की सबसे उंची और लंबी पेंटिंग होगी। जिसमें समुद्र मंथन के कुल 22 पैनल बनाए जाएंगे।
केन्द्रीय कारागार के मुख्य गेट से शुरू होने वाले इस पेंटिंग का पहला पैनल देवासुर संग्राम पर आधारित होगा। जिसे फिलहाल पेंट किया जा रहा है। इसके बाद दूसरे पैनल में देवताओं की हार और तीसरे पैनल में भगवान विष्णु से देवताओं की विनती और चौथे पैनल में समुद्र मंथन का चित्र उकेरा जाएगा।
दिव्य कुंभ-भव्य कुंभ की परिकल्पना को साकार करने के लिए इस बार अतिथि सत्कार की खास पहल की गई है। इस कुंभ में अतिथि देवो भव: की भारतीय परंपरा का निर्वाह करने में प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। देश-दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों, पर्यटकों के आतिथ्य सत्कार के लिए पर्यटन विभाग ने कुंभ के दौरान प्रयागराज में पांच हजार से अधिक कक्षों में पेइंग गेस्ट सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है।
इस योजना के तहत खास तौर से विदेशी पर्यटकों को भारतीय रहन-सहन, रीति-रिवाज की परंपरा से परिचित कराना भी है। पेइंग गेस्ट के तहत फिलहाल संगम क्षेत्र के 25 भवनों को पंजीकृत किया गया है।
कुंभ से पहले दीवारों पर दिखने लगीं खूबसूरत कलाकृतियां, तस्वीरें देखकर कहेंगे वाह 'क्या बात है' navya swamy | |
8 Likes | 8 Dislikes |
76 views views | followers |
News & Politics | Upload TimePremiered on 6 Nov 2018 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét